जिल्हा स्तरिय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन

Thu 03-Oct-2024,05:00 AM IST -07:00
Beach Activities

 

  

प्रतिनिधि :नदीम शेख 

   हिंगानघाट:क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे अंतर्गत जिल्हा क्रीडा अधिकारी कार्यालय व जिल्हा क्रीडा परिषद वर्धा द्वारा 

3 ऑक्टोबर को पॅसिफिक क्रिकेट ग्राउंड हिंगणघाट में तालुका स्तरीय अंडर 19 गर्ल्स क्रिकेट मैच में महेश ज्ञानपीठ हाई स्कूल हिंगनघाट की अंडर 19 लड़कियों ने अपने फाइनल मैच विद्या विकास विद्यालय से जितकर जिल्हा स्तरिय के लिये क्वालिफाय कीया

टीम के खिलाडी प्रतीक्षा गांजरे, स्वेता कामडी, पूर्वी गाडवे, श्रद्धा काटकर, ईश्वरी उभाड, भक्ती वाटमोडे, आर्या वकील, आर्या आडेपवार, पल्लवी ठाकरे, संस्कृती आत्राम, राशी भोयर, स्वराली निमजे, विधी वाटमोडे, सालेहा बक्ष, पूर्वा सुरकार, गायत्री भुजाडे ने मॅच जीता और उनका चयन जिल्हा स्तरिय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। उन्होंने इस जीत का श्रेय संचालक मंडल के अध्यक्ष गिरधरबाबू राठी, संचालक मंडल के सभी सदस्यों, प्राचार्य वैशाली पोल, उपप्राचार्य दिगंबर खटी..